#Firozabad #RailwayStation #Accident
फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर गोमती एक्सप्रेस मेंं चढ़ते समय कानपुर की महिला का पैर फिसलने व ट्रेन के नीचे आने के दौरान उसकी सूझबूझ व धैर्य की हर कोई तारीफ कर रहा है। सोशल मीडिया भी महिला के हौंसले का सराहा जा रहा है। वहींं इस घटना को लेकर रेलवे अफसरोंं में हड़कंप मचा हुआ है।